Alumni Needs enables you to harness the power of your alumni network. Whatever may be the need
एक्टिव वेलफेयर एसोसिएशन अबव जेनिथ की ओर से ग्राम अटोला में तीन दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर के पहले दिन का शुभारंभ सामाजिक कार्यकर्ता एस एस नेगी ने किया। शिविर में संस्था के राज्य युवा प्रभारी संतोष घिल्डियाल व युवा जिला प्रभारी विजय पाल नेगी ने उपस्थित लोगों को योग व प्राणायाम का महत्व समझाया। कहा कि आज की तनाव भरी जिंदगी से योग ही मुक्ति दिला सकता है। मौके पर उपस्थित लोगों को कपाल भाती, अनुलोम विलोम, सूर्य नमस्कार, वृक्ष आसन व गरूड़ासन आदि का अभ्यास कराया गया। इस दौरान जितेन्द्र काला, अरुणा पुंडीर, बीना रावत, सुनीता अमोली, उषा असवाल, ममता कोटनाला, राखी नौडियाल और सुशीला देवी आदि थे।